मुज़फ्फरनगर के जानसठ में सराफा के यहां हुई लूट का खुलासा

मेरठ


मुज़फ्फरनगर के जानसठ में सराफा के यहां हुई लूट का खुलासा,
6 आरोपी गिरफ्तार, लूट का मामला बरामद,
मीरापुर, हस्तिनापुर, नई मंडी मुज़फ्फरनगर, मेरठ के फलावदा, मवाना, किला परीक्षितगढ़ सहित कई घटनाओं का खुलासा,
आरोपियों से भारी मात्रा में 100 ग्राम सोना चांदी 5 किलो, बाइक कार व नगदी औऱ तमंचे कारतूस, मोबाइल आदि बरामद,
गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार, 25 हजार का इनाम घोषित,
अभी भी माल बरामद होना बाकी, 
मेरठ की पुलिस टीम को 50 व जानसठ की टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया,
एडीजी प्रशांत कुमार ने किया प्रेसकांफेस में खुलासा।